नागचन्द्रेश्वर मंदिर उज्जैन
नागचन्द्रेश्वर मंदिर उज्जैन
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल उज्जैन शहर जहां प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर मंदिर के ऊपर औमकारेश्वर मंदिर तथा उसके ऊपर तृतीय तल में नागचन्द्रेश्वर (भगवान शिव) का देवालय स्थित है नागचन्द्रेश्वर मंदिर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि प्रतिवर्ष केवल नागपंचमी के समय आम जनता के दर्शन के लिए मंदिर खोला जाता है नागपंचमी के दिन रात के 12 से मंदिर के द्वार आम जनता के दर्शन के लिए खोले जाते हैं और प्रतिवर्ष लाखों की संख्या मंे भक्त दर्शन करते हैं। नागचन्द्रेश्वर की मूर्ति 10वी शताब्धी की मराठाकालीन है और यह देश में अपने तरह का एक मात्र मंदिर है जो कि नागपंचमी के दिन ही केवल दर्शन के लिए खोला जाता है।भारत मे नागपूजा की परंपरा प्राचीनकाल से विद्यमान हैं ऐसी मान्यता है की नागराज तक्षक स्वम मंदिर में विराजमान है और प्रतिमा नेपाल से लाई गई ही है दशमुखी फन फैलाए हुए सर्प सैया में भोलेनाथ मां पार्वती पुत्र गणेश के साथ विराजित हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें