रंगई पुल विदिशा, म.प्र.

 रंगई पुल विदिशा, म.प्र.

     पूर्व में विदिशा को भोपाल से जोड़ने के लिए रंगई पुल बना हुआ था जिसका निर्माण सन् 1856 ई. में हुआ था। सन् 1856 के पूर्व सीनियर ग्वालियर महाराज माधव राव सिंधिया का विदिशा दौरा हुआ। मोहन गिरी तालाब के पास वह ठहरे थे। उन्हें जमींदारों को सभा में बुलाया गया था। उस समय नंदवाना स्थित अटा वाले श्रीवास्तव परिवार से जो भौरिया गांव के जमींदार थे उन्हें पहंुचने में देरी हो गई। तब महाराज सिंधिया नाराज हो गए और दो कौड़ी का जुर्माना लगा दिया। तब जमींदार ने जुर्माना माफ करने का आग्रह किया तो महाराज सिंधिया ने रंगई पुल के निर्माण की बात रखी। दो कौड़ी का जुर्माना माफ कराने उस समय इस पुल का निर्माण कराया गया था जो पूर्व में विदिशा को भोपाल से जोड़ता है वर्तमान में विदिशा को भोपाल से जोड़ने के लिए नये पुल का निर्माण कराया गया है। 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूपनाथ-सम्राट अशोक का शिलालेख

:ःः तिगवां (पूर्व गुप्तकालीन विष्णु मंदिर)ःःःVISHNU MANDIR कटनी पूर्व जिला जबलपुर (म0प्र0)

मंदसौर में यशोधर्मन का विजय [ Yashodharman's Victory Pillar in Mandsaur]