जामवंतजी का मंदिर, सागर (म.प्र.)
जामवंतजी का मंदिर, सागर (म.प्र.)
सागर शहर से 25 कि.मी दूर गड़ाकोटा रोड पर गलगल टौरिया पहाड़ी पर जामवंतजी का मंदिर स्थित है किवदंती है कि सन् 1860 में सागर कटनी रेलवे ट्रैक की खुदाई में जामवंतजी और हनुमान जी की मूर्ति गड़ी हुई मिली थी जिन्हें एक पेड़ के नीचे विराजमान किया गया था बाद में छोटे से मंदिर का निर्माण किया गया है। लोगों का कहना है कि मंदिर के आसपास रिच और भालू घुमते देखे गये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें