तितली संग्रहालय एवं संरक्षण केन्द्र एवं मछली घर ग्राम गोपालपुर जिला रायसेन म.प्र.)
जिला रायसेन के ग्राम गोपालपुर के तितली संग्रहालय एवं संरक्षण केन्द्र स्थित है। केन्द्र में तितलियों के जीवन की जानकारी विभिन्न प्रकार की तितलियों के छायाचित्र और तितलियों के जीवन चक्र की रोचक जानकारी प्रदर्शित की गई है और तितलियों के रहवास और संरक्षण के लिए संरचना निर्मित की गई है जिनमें तितलियाँ निवास करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें