देश-विदेश में भगवान गणेश पर जारी नोट सिक्का एवं डाक टिकेट

 देश-विदेश में भगवान गणेश पर जारी नोट सिक्का एवं डाक टिकेट


इंडोनेशिया में 20.08.2020 को 20,000/- तनचपंी का नोट जारी किया गया है जिसमें भगवान गणेश का चित्र अंकित है। मलेशिया में सन् 2016 को गणेश जी के चित्र अंकित 10 बयात का सिक्का जारी किया गया था। नेपाल थाईलैण्ड द्वारा गणेश जी पर डाक टिकट जारी किये गये है। श्री राम जन्म भूमि में निर्माण के दौरान वर्ष 2024 में पांच रूपये का गणेश जी चित्र अंकित डाक टिकिट जारी किया गया है। दतिया स्टेट में स्वतंत्रता के पूर्व आधा आना, दो आना, एक आना, पाव आना के डाक टिकिट जारी किये गये थे। इस प्रकार भारत में सर्वप्रथम दतिया स्टेट द्वारा गणेश जी पर डाक टिकिट जारी किये गये थे। 











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूपनाथ-सम्राट अशोक का शिलालेख

:ःः तिगवां (पूर्व गुप्तकालीन विष्णु मंदिर)ःःःVISHNU MANDIR कटनी पूर्व जिला जबलपुर (म0प्र0)

मंदसौर में यशोधर्मन का विजय [ Yashodharman's Victory Pillar in Mandsaur]