पंचमठा मंदिर समूह, (PACHMATHA MANDIR COMPLEX) भेड़ाघाट, जबलपुर म.प्र.

धुंआधार के पास सड़क से लगा हुआ पंचमठा मंदिर समूह स्थित है। मंदिर क्रमांक एक पंचायतन मंदिर है। जो कि चैदवीं से पद्रहंवी शताब्दी ईसवी का है। मंदिर क्रमांक दो उपमंदिर के पीछे स्थित है जो अष्टकोणी है। मंदिर क्रमांक तीन पंचायतन मंदिर के उत्तर में स्थित है जो कि वर्गाकार है। मंदिर क्रमांक चार मुख्य सड़क के किनारे स्थित है जो कि सबसे पुराना मंदिर है। जिस पर आठवी-नौंवी-दसवीं शताब्दी का एक शिलालेख स्थापित है। उपरोक्त मंदिर विभिन्न-विभिन्न समय पर निर्मित किया गया है और जिनमंे गणेश, शिव भगवान की प्रतिमायें स्थापित है। ये मंदिर तांत्रिक साधनाओं के भी केन्द्र रहे है।   मंदिर समूह, (च्ंबीउंजीं डंदकपत ब्वउचसमग) भेड़ाघाट, जबलपुर म.प्र.










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूपनाथ-सम्राट अशोक का शिलालेख

:ःः तिगवां (पूर्व गुप्तकालीन विष्णु मंदिर)ःःःVISHNU MANDIR कटनी पूर्व जिला जबलपुर (म0प्र0)

मंदसौर में यशोधर्मन का विजय [ Yashodharman's Victory Pillar in Mandsaur]