मंदसौर में कुबेर मंदिर

 

 

 









मंदसौर में कुबेर मंदिर

     

      मंदसौर भारत के मध्यप्रदेश प्रान्त में स्थित एक प्राचीन एवं धािर्मक  शहर है। मंदसौर का प्राचीन नाम दशपुर था,

      मंदसौर स्थित खिलचीपुरा में धन के देवता कुबेर का मंदिर धौलागढ़ महादेव शिवलिंग के साथ स्थापित है। उक्त मंदिर 10-12वीं शताब्दी का है। भगवान कुबेर नेवले पर विराजित है। मूर्ति में कुबेर बड़े पेट वाले, चमुर्भुजाधारी सीधे हाथ में धन की थैली और तो दूसरे में प्याला धारण किए हुए हैं। कुबेर की मूंछे बड़ी और लंबी हैं। केदारनाथ के बाद मंदसौर में ही कुबेर की मूर्ति स्थापित है, जिसकी भगवान के रूप में पूजा की जाती है।

      धनतेरस के दिन मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की जाती है। मंदिर मराठाकालीन और कुबेर की मूर्ति गुप्तकालीन है। मंदिर की विशेषता यह है कि उसमें दरवाजा नहीं है और मंदिर के पट कभी बंद नहीं होते है। मंदिर के प्रवेश द्वार की उंचाई सिर्फ तीन फीट के लगभग है, जिससे एक बार में सिर्फ एक ही श्रद्धालु झुककर अंदर प्रवेश कर पाता है। मंदिर अष्टकोणीय है और उसके उपर अस्पष्ट गोल गुम्बद बनाया गया हैं। शिवलिंग के साथ ही कुबेर की पूजा की जाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रूपनाथ-सम्राट अशोक का शिलालेख

:ःः तिगवां (पूर्व गुप्तकालीन विष्णु मंदिर)ःःःVISHNU MANDIR कटनी पूर्व जिला जबलपुर (म0प्र0)

दशावतार मंदिर देवगढ़, ललितपुर उत्तर प्रदेश