मंदसौर में रावण की पूजा
मंदसौर में रावण की पूजा मंदसौर भारत के मध्यप्रदेश प्रान्त में उत्तर - पश्चिम में स्थित एक प्रमुख शहर है। मंदसौर का प्राचीन नाम दशपुर था , यह क्षेत्र दशपुर जनपद के रूप में जाना जाता था , मंदसौर स्थित खानपुरा क्षेत्र रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका था। और नामदेव वैष्णव समाज के लोग मंदोदरी के वंशज होने के कारण रावण को अपना दामाद मानते हैंे और नामदेव समाज की महिलाएं रावण से घंूघट करती है। खानपुरा क्षेत्र में ही लगभग 40 फीट उंची 10 सिर वाली आसन ( बैठी हुई अवस्था ) में रावण की विशाल प्रतिमा स्थापित है। दशहरे के दिन लोग ढोल - ढमाके के साथ रावण की पूजा करते हैं । रावण का दहन नहीं किया जाता है बल्कि प्रतिकात्मक रूप से रावण की प्रतिमा के गले में फटाकेे की लड़ लगाकर प्रतिकात्मक वध किया जाता है। वर्षभर महिलाएं रावण के पैर में बीमारियों से रक्षा के लिए धागा बांधती हैं।