संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SADAR MANZILBHOPAL MP

चित्र
  सदर मंजिल भोपाल मध्यप्रदेश पुराने भोपाल के प्रसिद्ध हमीदिया अस्पताल के पास 127 साल पुरानी सदर मंजिल इमारत स्थित है जिसका निर्माण नवाब बेगम शाहजहां द्वारा वर्ष 1898 में प्रारंभ कराया गया था उनकी मृत्यू के बाद नवाब सुल्तान जहां बेगम द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया था। इसका आर्किटेक्ट मुस्लिम-हिन्दु एवं युरोपियन विशेषकर फ्रांसीसी आर्किटेक्ट से प्रभावित है। तीज त्यौहारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कव्वाली, जलसे आदि आयोजित किये जाते थे। वर्तमान में सदर मंजिल को हैरीटेज होटल एवं रेस्टोरेंट में परिवर्तित मध्यप्रदेश शासन द्वारा कराया गया था। सदर मंजिल के मूल स्वरूप को परिवर्तित किये बिना हैरीटेज होटल का निर्माण किया गया है। दरबार-ए-आम में दो लिफ्ट लगाई गई है जिसे टफन ग्लास लगाकर पारदर्शी रखा गया है। पुरानी नक्काशी को नया रूप दिया जाकर मूल रूप में ही रखा गया है।