विदेश में गणेश पूजा एवं गणेश प्रतिमाएं
विदे श में गणे श पूजा एवं गणे श प्रतिमाएं ब्रिटि श म्यूजियम लंदन और अमेरिका,फ्रांस के प्रमुख म्यूजियम और यूरोप स्थित म्यूजियमों में विभिन्न आकार एवं स्वरूप की गणेश प्रतिमा प्रदर्षन के लिए उपलब्ध है। जो कि भारत, अंकोर वाट, नेपाल, बांगलादेश आदि स्थानों से प्राप्त की गई है। विदेश में निम्नलिखित देषों में गणेश पूजा का प्रचलन प्राचीनकाल से है और विभिन्न देषों में गणेश जी को भिन्न-भिन्न नामों से बुलाया जाकर उनकी पूजा अर्चना की जाती है। 1. चीन- चीन के प्राचीन हिन्दू मंदिरों में चारों दिशाओं के द्वार पर गणपति के दर्शन होते हैं, पश्चिम के गणपति को ’’वजूवासी’’ कहते हैं । उनके हाथ में धनुष-बाण हैं । पूर्व के गणपति को ’’वजू’’ कहते हैं । उनके हाथ में छोटा छत्र होता है । दक्षिण के गणपति को ’’वजू भक्षक’’ कहते हैं और उनके हाथ में पुष्पमाला है । उत्तर के गणेशजी का नाम ’’वजमुख विनायक’’ है, उनके हाथ में तलवार है । चीन में गणेश जी का प्रवेश ’’विनायक’’रूप में ही हुआ होगा । उनकी मूर्तियां चीनी यात्री ...