सैरा नृत्य जिला सागर मध्यप्रदेश
सैरा नृत्य जिला सागर मध्यप्रदेश बुन्देलखण्ड क्षेत्र जिसमें वर्तमान मध्यप्रदेश राज्य के सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया तथा उत्तरप्रदेश राज्य के झांसी, ललितपुर, महोबा के क्षेत्र सम्मिलित हैं। बुन्देली राजाओं के गुणगान में वीररस के गीतों पर सैरा लोक नृत्य किया जाता है। यह नृत्य पुरूष प्रधान है जिसमें भाग लेने वाले युवक हाथ की लंबाई का बंास का डण्डा एक हाथ में और दूसरे हाथ में परम्परागत गले पर डाले जाने वाला गमछा या तौलिया का प्रयोग किया जाता है। नृत्य करने वाले पुरूष गोल घेरे में घूमघूम कर ढोलक,नगडि़या तथा झाॅझ के शोरों के साथ नृत्य करते हैं और एक साथ हाथ में लिये डण्डों को आपस में टकराकर या जमीन से टकराकर मधुर आवाज उत्पन्न करते हैं। सैरा बुन्देलखण्ड में सभी समाज के वर्गों में लोकप्रिय है तथा रक्षाबंधन के त्यौहार के आसपास किया जाता है। वाद्ययंत्र लिये हुए व्यक्ति बीच में उपस्थित रहते हैं और उनके चारेां ओर गोल घेरे में नृतक गीत गाते हुए और झूमते हुए नृत्य करते हैं। संलग्न- वीडियो में सैरा नृत्य करते हुए नृतकों को दर्शाया गया है जो कि सा...