संदेश

अक्तूबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऐतिहासिक ऐरण जिला सागर म.प्र.

चित्र
ऐतिहासिक ऐरण जिला सागर म.प्र. म.प्र. के सागर जिले में बीना तहसील में बीना नदी से लगा हुआ ऐरण गाँव स्थित है। सड़क मार्ग से सागर बीना और मण्डी बामौरा होते हुये तथा सागर से खुरई होते हुये ऐरण पहुंचा जा सकता है। ऐरण प्राचीन महापथ जो कि उज्जैन से चलकर सांची तक जाता था, के समीप मार्ग पर स्थित है। उत्खनन से प्राप्त वस्तुओं सिक्कें आदि से यह पता चलता है कि ऐरण स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित था। और ऐरण में ईसा पूर्व सभ्यता के अवशेष तथा मूर्तिशिल्प प्राप्त हुये है। जिससे यह प्रमाणित होता है कि ऐरण प्राचीन स्वतंत्र राज्य के रूप में था। ऐरण से भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों की मूर्ति प्राप्त हुई जिससे यह स्थापित होता है कि भगवान विष्णु के अनुयायी का लंबे समय तक ऐरण क्षेत्र में शासन रहा। वर्तमान में ऐरण गांव में महावाराह की मूर्ति, विष्णु मूर्ति तथा नृसिंह की मूर्ति समानांतर पृथक-पृथक चबूतरों पर स्थापित है। नृसिंह की मूर्ति ऐसा प्रतीत होता है कि मूर्तियों के सामने दो स्तम्भ ध्वज स्तंभ तथा दीपस्तम्भ स्थापित है स्तंभों के समानांतर ही एक गोल स्थल है जो खंडित अवस्था ...